BCA Full Form in Hindi क्या होती है, BCA क्या होता है, BCA के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए, BCA कि Fees किंतनी होती है, BCA में Career Option क्या क्या है. अगर आप BCA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में BCA के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप BCA के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप BCA के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, जैसा कि आपको में पहले भी कई Post में बता चुका हूँ कि हमारे देश में हर Fields में Graduation की Degree प्राप्त कर सकते है आपकी रूचि जिस विषय में है आप वो Course कर सकते है. अगर आप IT (Information Technology) Fields में Intrested है
तो यह आपके लिए भी कई Course है ऐसा ही के Course है BCA. आइये BCA के बारे में और भी Detail में जानकारी प्राप्त करते है और साथ ही जानेंगे की BCA Full Form in Hindi क्या होती है और BCA क्या होता है.

BCA Full Form in Hindi क्या है और BCA क्या है?
BCA Stands for “Bachelor of Computer Application (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन)”. BCA को हिंदी में “कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक” कहते है. यह Computer Application या Computer Science के क्षेत्र में तीन वर्ष का Undergraduate Course है.
आमतौर पर ये Course लगभग सभी विश्वविद्यालय में कराया जाता है. इसके अलावा ये Course Online या Distance से भी प्राप्त कि जा सकती है. इसके अन्दर Computer, Hardware और Software के बारे में पढ़ाया जाता है.
Also Read
- NDA Full Form क्या होता है?
- RX का फुल फॉर्म क्या है?
- This Diwali, Hero’s Glamour bike is here to take Bajaj out of bankruptcy, with killer features
- Diwali, bring home the Hero Splendor Plus bike with 75KM mileage for less than 1 lakh
- Honda’s Shine 125 BS6 bike is making boys crazy with its diamond alloy wheels, see the price along with amazing features
इस Course में आपको बहुत सारी चीज़े सिखने को मिलेंगी जैसे –
- Programming (C, C++, Java, .Net, PHP, VB etc.)
- Networking subjects (data communications, computer networks etc.)
- Math (CONM, discrete mathematics etc.)
- Software engineering (SAD etc.)
- System software (compiler design etc.)
इसके अलावा इसमें सिखने को और भी बहुत कुछ है.
BCA के लिए Eligibility
- इसके लिए आपका Intermediate (10+2) पास होना बहुत जरूरी है. इसमें आपके 45% से 55% तक Marks होने चाहिए (किसी College में ये Marks भिन्न भी हो सकते है)
- इसके लिए Intermediate में PCM का ही होना जरूरी नही है Art और Commerce वाले भी इसके लिए Apply कर सकते है.
- कुछ College में Student का Addmission उनकी योग्यता के आधार पर किया जाता है तथा कुछ में Addmission के लिए Enterence Exam लिए जाते है.
BCA में Career Option
BCA से Graduation Compelet करने के बाद आप के पास कई Opportunities आ जाती है जिसके आधार पर आप सालाना 2- 3 लाख रूपये कर Package पा सकते है.
- Academic Institutions
- Software Developing Companies
- Web Designing Companies
- Systems Management Companies
- Banking Sector
- Insurance
- Accounting Department
- Stock Markets
- E- Commerce
- Marketing Sector
IT Sector कि Major Jobs उनकी Average Salary
- Software Developer – एक Software Developer सालाना 1.8 से 18 लाख रूपये तक कमा सकता है.
- System Analyst – एक System Analyst सालाना 2.4 से 17.4 लाख रूपये तक कमा सकता है.
- Web Designer – एक Web Designer सालाना 1.2 से 15.3 लाख रूपये तक कमा सकता है.
- Technical Associate – एक Technical Associate सालाना 1.6 से 11 लाख रूपये तक कमा सकता है.
- IT Content Developer – एक Software Developer सालाना 1.5 से 17 लाख रूपये तक कमा सकता है.
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये BCA Full Form in Hindi – BCA क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.