JEE Full Form in Hindi क्या होती है, JEE क्या होता है, JEE के क्या कार्य होते है, JEE का Exam Pattern क्या होता है, JEE और IIT में संबंध क्या है. अगर आप JEE से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में JEE के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप JEE के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप JEE के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, आपको इस Post से पहले मैंने IIT के बारे में बताया था. IIT वाली Post में JEE का जिक्र भी हुआ था वहाँ मैंने आपको बताया था कि IIT के लिए Entrance Exam JEE संचालित करती है. आज इस Post में मैं आपको JEE के बारे में बताऊंगा.

JEE Full Form in Hindi क्या है और JEE क्या होता है?
JEE Stands For “Joint Entrance Examination (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन)”.JEE को हिंदी में “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” कहते है. यह एक प्रवेश परीक्षा है जो की NITs, IITs और CFTIs Colleges में प्रवेश लेने की लिए देनी होती है.
JEE एक प्रवेश परीक्षा है जो भारत में विभिन्न Engineering College में प्रवेश का एक माध्यम है JEE की प्रवेश परीक्षा को पास किये बिना आप भारत के किसी भी Engineering College में प्रवेश नही ले सकते है.
सन 2012 में Central Board of Secondray Education (जो की पहले AIEEE की परीक्षा संचालित करती थी) ने AIEEE और IIT- JEE को बदल कर JEE- Mains और JEE- Advance कर दिया गया जो कुछ किस प्रकार है-
JEE- Mains
जिन विद्यर्थियों को National Institutes of Technology (NITs), Indian Institutes of Information Technology (IIITs) और इन्ही के रूप में नामित College में Admission लेना होता है वे JEE- Mains की तैयारी करते है.
JEE- Mains के लिए Exam Pattern
मैं आपको बता दूँ की JEE- Mains में दो Exam होते है- Paper I और Paper II. जिन विद्यार्थियों को Engineering (B.E./ B. Tech) करनी होती है वे सभी Paper I का Exam देते है और वे विद्यार्थि जो Architecturing (B.Arch/ B. Planning) करना चाहते है वे Paper II का Exam देते है.
Paper I
- यह Paper B.E. और B.Tech में Admission के लिए दिया जाता है.
- इस Exam में Physics, Chemistry व Math (12th Based) से Question आते है.
- इसमें Question की कुल संख्या 90 होती है जिसमे से हर एक विषय में 30 Question आते है.
- यह सभी Questions Objective Type में होते है.
- इस Exam को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है.
- प्रत्येक सही Answer के लिए 4 अंक दिये जाते है. सभी 90 Questions का कुल योग 360 अंक होता है.
- इसमें Negative Marking भी की जाती है जिसमे जबाब गलत होने पर 1 अंक कट लिए जाता है.
- यह Exam Online व Offline दोनों तरीको से होता है.
Paper II
- यह Paper B.Arch और B. Planning में Admission के लिए दिया जाता है.
- इस Exam में Math, Aptitude Test व Drawing से Question आते है.
- इसमें Question की कुल संख्या 82 होती है जिसमे से Math के 30 Question, Aptitude Test से 50 Question और Drawing से 2 Question आते है.
- इस Exam को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है.
- Math और Aptitude Test में प्रत्येक सही Answer के लिए 4 अंक दिये जाते है और Drawing में प्रत्येक सही Answer के लिए 35 अंक दिये जाते है सभी 82 Questions का कुल योग 390 अंक होता है.
- इसमें Negative Marking भी की जाती है जिसमे जबाब गलत होने पर 1 अंक कट लिए जाता है.
JEE- Advance
जिन विद्यार्थियों को Indian Institutes of Technology (IITs) में Admission लेना होता है वे JEE- Advance का Exam देते है. लेकिन कोई भी विद्यार्थी JEE- Advance का Exam तभी दे सकता है जब उसने JEE- Mains Qualify कर लिया हो.
नोट- JEE Exam के Parttern में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकती है. आप JEE के Official Website पर जा कर पढ़ सकते है.
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये JEE Full Form in Hindi – जे. ई. ई. क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.