LLB Full Form in Hindi क्या होती है, LLB क्या होता है, LLB कितने Type का होता है, LLB का Course Content क्या है, LLB से किस- किस Area में Job कि जा सकती है, LLB से कौन कौन सी Job कि जा सकती है. अगर आप LLB से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में LLB के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप LLB के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप LLB के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, आपको तो पता ही होगा की भारत में हर एक Course में Graduation कि जा सकती है. अगर आप कानून व्यवस्था से जुडी हुई पढाई करना चाहते है तो आप बेशक LLB Course कर सकते है यह एक बहुत ही High Education होती है.
आप LLB से Graduation की Degree भी प्राप्त कर सकते है. LLB की Degree प्राप्त करने के बाद आप एक Lawyer कहलाये जा सकते है. आइये जानते है LLB Full Form in Hindi क्या होती है और LLB क्या है.
LLB Full Form in Hindi क्या है और LLB क्या है?
LLB Stands for “Bachelor of Laws (बैचलर ऑफ़ लॉ)”. LLB को हिंदी में “विधि स्नातक” कहते है. इसे Latin भाषा में Legum Baccalaureus भी कहा जाता है. यह कानून और विधि से जुडी हुई Graduation कि Degree है.
Latin भाषा में legum Baccalaures बोले जाने कि वजह से इसका Abbreviation LLB है. Latin भाषा में विभिन्न कानूनों का वर्णन करने के लिए इसके Abbreviation में LL (Double L) दर्शाने कि वजह है.
LLB के Type
समान्यत: LLB करने के दो तरीके है जो इस प्रकार है-
- BA LLB – अगर आप Intermediate (10+2) पास है और आप LLB करना चाहते है तो आप BA LLB के लिए Apply कर सकते है. इस Course की समय आवधि 5 वर्ष की होती है.
- LLB – अगर आप LLB करना चाहते है तो आप किसी भी विषय से Graduation करके LLB के लिए Apply कर सकते है. इस Course कि समय आवधि 3 वर्ष कि होती है.
LLB का Course Content
इसके Course Content में सात मुख्य विषय होते है. जो Law कि Degree हांसिल करने के लिए बहुत ही आवश्यक होते है.
- Contract law
- Criminal law
- Constitutional & administrative law
- EU law
- Land law
- Equity & trusts
LLB में Job Areas
- Colleges & Universities
- Courts & Judiciary
- Law Firms
- MNCs
- Bank (Legal dept.)
LLB में Job Types
- Attorney General
- District & Sessions Judge
- Munsifs (Sub-Magistrate)
- Advocate
- Notary
- Public Prosecutor
- Solicitor
- Legal Advisor
- Trustee
- Teacher & Lecturer
- Law Reporter
- Magistrate
- Legal Expert
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये LLB Full Form in Hindi – LLB क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.