Form in Hindi

OK Full Form in Hindi – ओके का मतलब क्या है?

OK Full Form in Hindi, OK का Full Form क्या है, OK का क्या मतलब है, What is OK meaning in Hindi, OK Ka Full Form Hindi Me, OK का Origin कहाँ से हुआ. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों का जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा पढ़ें क्योंकि इस post में मैं आपको OK full form के साथ-साथ OK के बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

अंग्रेजी में ऐसे बहुत से words है जिन्हें हम अपनी हिंदी भाषा की बातचीत में भी बहुत use करते है और इन words में सबसे ज्यादा popular words ये तीन शब्द है Sorry, Thank You और OK. इन तीनो words का use लगभग पूरी दुनिया में होता है.

OK short form की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. बैसे तो OK short form का use बहुत time से हो रहा था अमेरिका में लेकिन 23 March, 1839 को पहली बार किसी news paper में OK शब्द का use किया गया है इसलिए 23 मार्च को OK का बर्थडे मानते है.

OK का Origin कहाँ से हुआ ये तो आप समझ ही गये अब हम बात करेंगे की OK की full form क्या और OK का हिंदी में क्या मतलब है?

OK Full Form क्या है और OK का Hindi में मतलब क्या है?

OK full form “All Correct” होता है और OK full form का हिंदी में मतलब होता है “सब ठीक है” लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की All Correct की short form तो AC हुई तो इसे OK क्यों बोलते है. ऑल करेक्ट के लिए तो AC इस्तेमाल होना चाहिए क्योंकि स्पेलिंग तो All Correct है फिर OK क्यों?

ये सवाल बहुत लंबे समय तक पहेली बना रहा है. लोगो को समझ ही नहीं आता था कि अंग्रेजी बोलने वालों ने इतनी बड़ी गलती कैसे की. स्पेलिंग जानते थे, फिर भी गलत शॉर्टकट क्यों बना दिया. असल में जिस दौर की ये बात है, तब अमेरिका में ये फैशन होता था की लोग, खासतौर पर जवान-जहान लोग जान-बूझकर शब्दों का गलत उच्चारण करते थे.

इसी तरह वो लोग All Correct का गलत उच्चारण Oll Korrect करते थे. युवाओं के बीच इसके इस्तेमाल को देखते हुए बाकी लोगों ने भी ये बोलना शुरू कर दिया था और फिर इसका use बढ़ता चला गया. सब बोलने लगे, सब समझने लगे और देखते ही देखते अमेरिका से बाहर निकलकर All Correct की short form OK दुनियाभर में फैल गया.

आप किसी दूर-दराज के छोटे से गांव में भी ओके बोलेंगे, तो सामने वाले को मतलब समझ आ जाएगा. आज भी आप पूछेंगे कि chatting करते समय लोग सबसे ज्यादा क्या लिखते हैं, तो जवाब शायद OK ही होगा. बल्कि अब तो कई लोग इसका भी शॉर्टकट लिखने लगे हैं “K यानी ये लिखोगे तो लोग समझ जाते हैं कि OK लिखा जा रहा है.

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये OK Full Form क्या है और ओके का हिंदी में क्या मतलब होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *