BCCI Full Form in Hindi क्या होती है, BCCI क्या होता है, BCCI के मुख्य कार्य क्या होते है, BCCI कौन कौन सी प्रतियोगिताएँ आयोजित करता है. अगर आप BCCI से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में BCCI के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप BCCI के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप BCCI के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, अगर आप Cricket में Intrest रखते है तो आपने BCCI के बारे में तो जरुर सुना होगा. और शायद आपको यह भी पता हो की India में होने वाले सभी Cricket मैच इसी के द्वारा आयोजित कराए जाते है.
तो आइये जानते है की BCCI के और क्या क्या कार्य है और BCCI Full Form in Hindi क्या है और BCCI क्या होता है.
BCCI Full Form in Hindi क्या होती है और BCCI क्या है?
BCCI Stands For “Board Of Control For Cricket In India (बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया)”. BCCI एक समिति है जो की भारत में Cricket सम्बन्धी सभी गतिविधियों को नियंत्रित करती है.
BCCI का गठन दिसम्बर 1928 में तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया. आज यह एक सरकारी संस्था बन चुकी है तथा यह दुनिया के सबसे आमिर Board में से एक है. इसका मुख्यालय मुंबई शहर में मौजूद है.
BCCI द्वारा आयोजित प्रतियोगिता
- BCCI Corporate Trophy – बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी
- Ranji Trophy – रणजी ट्रॉफी
- NKP Salve Challenger Trophy – एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी
- Duleep Trophy – दिलीप ट्रॉफी
- Vijay Hazare Trophy – विजय हजारे ट्रॉफी
- Deodhar Trophy – देवधर ट्रॉफी
- Indian Premier League – इंडियन प्रीमियर लीग
- Syed Mushtaq Ali Trophy – सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
- Irani Cup – ईरानी कप
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये BCCI Full Form in Hindi – बीसीसीआई क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.