BBC Full Form in Hindi, BBC Ka Full Form Hindi Me, BBC Kya Hai, BBC Full Form क्या है, BBC का पूरा नाम क्या है, BBC का क्या मतलब होता है. अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा जरुर read करें क्योंकि इस post में आपको मैं BBC full form और उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा.
पूरी दुनिया में और हमारे आसपास क्या चल रहा या क्या हो रहा है ये जानने के लिए न्यूज़ (समाचार) देखना या पढना बहुत ही जरुरी है और बहुत से ऐसे लोग है जिनके दिन की शुरुआत ही newspaper को पढनें से होती है. News हमें पूरे विश्व में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता है.
आज आपको हजारो news agency के newspapers, tv shows, web portals मिल जाते है जहाँ कभी भी news पढ़ सकते हो और आज ऐसी एक news agency के बारे में हम बात करने वाले है जिसका नाम है BBC.
BBC Full Form क्या है और BBC क्या है?
BBC full form “British Broadcasting Corporaion” है और आप इसे हिंदी में ब्रिटिश प्रसारण निगम भी बोल सकते हो. वैसे तो आप BBC की full form से ही समझ गये होंगे की ये British company है लकिन मैं यहाँ आपको correct कर दूँ की आज BBC एक अन्तरराष्ट्रीय समाचार सेवा है.
BBC की आरम्भ John Reith ने 18 October 1922 में किया था. BBC की शुरुआत एक radio की तौर पर हुई थी लेकिन आज BBC आपको हर plateform पर news provide करता है जैसे की radio, newspaper, television और web portals.
British Broadcasting Corporation (BBC) एक British public service broadcaster है और इसका headquarters London में है. BBC दुनिया की सबसे पुरानी broadcasting organization है और आज BBC में पूरी दुनिया में 40,000 से empoloys हैं.
Also Read
- NDA Full Form क्या होता है?
- RX का फुल फॉर्म क्या है?
- This Diwali, Hero’s Glamour bike is here to take Bajaj out of bankruptcy, with killer features
- Diwali, bring home the Hero Splendor Plus bike with 75KM mileage for less than 1 lakh
- Honda’s Shine 125 BS6 bike is making boys crazy with its diamond alloy wheels, see the price along with amazing features
BBC 95 years से सही और निष्पक्ष समाचार आम जनता तक पहुँचा रही है और इसलिए हिंदी समाचार जगत में BBC बहुत popular है. BBC एक बारे में एक कहावत है की अगर सही ख़बर चाहिए तो बीबीसी सुनिए. Internet पर भी BBC website बहुत popular है लाखोँ लोग site पर visit करके news read करते हैं.
Hello Friends, में आशा करता हूँ की आपको ये BBC Full Form in Hindi – BBC क्या है post पसंद आई होगी अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.