JCB Full Form in Hindi क्या है, JCB क्या होता है, JCB का क्या Use है, JCB का इतिहास क्या है. अगर आप JCB से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में JCB के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप JCB के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप JCB के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों अगर आपके आस पास कही कोई खुदाई, सफाई या Construction का कोई भी काम हो रहा हो तो आपने देखा होगा की वहाँ इस्तेमाल की जाने वाली Machine पर JCB लिखा हुआ रहता है. क्या आप जानते है की उन Machine पर JCB क्यों लिखा रहता है तो आइये जानते है.

JCB Full Form in Hindi क्या है और JCB क्या होता है?
JCB Stands for “Joseph Cyril Bamford (जोसफ सायरिल बम्फोर्ड)”. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की JCB किसी Machine का नाम नही है बल्कि यह एक Company का नाम है जो Construction, Agriculture, Waste Handling और Demolition के लिए Machine तैयार करती है.
यह Company Diggers, Excavators, Tractors और Diesel Engines आदि जैसी 300 प्रकार की मशीनों का Production करती है. पूरी दुनिया में इसके 22 कारखाने मौजूद है जो Asia, Europe, North America, और South America आदि जगहों पर स्थित है
JCB कि History
सन 1945 में Joseph Cyril Bamford ने J.C. Bamford Excavators Limited नाम से Company स्थापित की जिसे Short में JCB कहा जाता है. यह Company अभी भी Bamford Family के द्वारा संचालित की जा रही है.
Also Read
- NDA Full Form क्या होता है?
- RX का फुल फॉर्म क्या है?
- This Diwali, Hero’s Glamour bike is here to take Bajaj out of bankruptcy, with killer features
- Diwali, bring home the Hero Splendor Plus bike with 75KM mileage for less than 1 lakh
- Honda’s Shine 125 BS6 bike is making boys crazy with its diamond alloy wheels, see the price along with amazing features
इस Company के Headquarters Rocester और Staffordshire में स्थित है. UK और India में JCB को अक्सर मैकेनिकल खुदाई और उत्ख्न्नकर्ताओं को सामान्य बोलचाल में प्रयोग किया जाता है.
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये JCB Full Form in Hindi – जे. सी. बी. क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.