UPSC Full Form in Hindi क्या होती है, UPSC क्या होता है, UPSC का Syllabus क्या है, UPSC के लिए Eligibility क्या होती है. अगर आप UPSC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में UPSC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप UPSC के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप UPSC के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, आज कल हर कोई सरकरी नौकरी चाहता है और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत भी करता है. अगर आप चाहते है कि आप भी भारत सरकार के अधीन के अच्छी Post पर कार्य करे तो आपने IAS, UPSC, PCS आदि के लिए तैयारी करे कि सोची है
तो आपको इनता तो पता ही होगा कि इन सबके लिए भर्तिया निकलना UPSC का काम है UPSC भारत सरकार के भिन्न विभागों के लिए भर्तिया निकलता है. आइये जानते है UPSC Full Form in Hindi क्या होती है और UPSC क्या होता है.
UPSC Full Form in Hindi क्या है और UPSC क्या होता है?
UPSC Stands for “Union Public Service Commission (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन)”. UPSC को हिंदी में “संघ लोक सेवा आयोग” कहते है. यह केद्रीय सरकार के अधीन कार्य करने वाली के संस्था है जिसका कार्य भिन्न विभागों के लिए कर्मचारियों का Recruitment करना होता है.
यह केन्द्रीय सरकार के अधीन Group A व Group B के लिए कर्मचारियों को Appoint करती है. यह सिविल सर्विस, भारतीय वन सेवाक्षेत्र, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, नौसैनिक अकादमी, संयुक्त रक्षा सेवा, संयुक्त चिकित्सा सेवा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षाओं को आयोजित करती है.
UPSC का Syllabus
- Preliminary Test (Qualifying Test) – इस Exam में आपको दो Paper देने होते है. दोनों ही पेपर 200 Marks के होते है और दोनों के लिए 2- 2 घंटे का समय मिलता है.इन पेपरों में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी होता है.
- Mains Exam (Written Exam) – इस Exam में आपको दो qualifying पेपर और सात Main पेपर देने होते है
- पेपर– ए– इसका चुनाव अभ्यर्थी खुद ही करेगा. यह पेपर अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैण्ड, और सिक्किम के रहने वाले अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य नहीं है इसके कुल अंक 300 एवं Qualifying Marks 90 है.
- पेपर– बी– इसमें अंग्रेजी एवं सार लेखन (10वी के स्तर का) आता है. इसके अंक- 300 एवं Qualifying Marks 75 है.
- पेपर 1– निबन्ध – अंक 250
- पेपर 2– सामान्य अध्ययन– 1 – अंक- 250
- पेपर 3– सामान्य अध्ययन– 2 – अंक- 250
- पेपर 4– सामान्य अध्ययन– 3 – अंक- 250
- पेपर 5– सामान्य अध्ययन– 4 – अंक- 250
- पेपर 6 और पेपर 7 दोनों वैकल्पिक विषय होंगे जिनका चयन अभ्यर्थी को खुद ही करना होगा अंक- 250 + 250 = 500
Interview/Personality Test– इस चरण में व्यक्ति के व्यक्तित्व का परीक्षण होता है. इसके कुल अंक 275 होते है.
नोट- यह Syllabus किस और परीक्षा के हिसाब से बदल भी सकता है.
UPSC के लिए Eligibility
अगर आप UPSC के लिए Apply करना चाहते है तो आपके निचे देये गये Eligibility के Parameters का होना जरूरी है-
- आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
- आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से स्नातक (Bachelor) की Degree होना जरूरी है.
- आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी आवश्यक है (नियमानुसार अधिकतम आयु OBC, ST, SC और अन्यों के लिए अलग अलग होती है)
- Height (पुरुष- 5.4 ft (165 CM), महिला- 4.9 ft (150 CM))
- Minimum Chest Girth (पुरुष- 84 CM, महिला- 79 CM)
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये UPSC Full Form in Hindi – यू. पी. एस. सी. क्या होता है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.