ACP Full Form in Hindi, ACP Full Form in Police, Police में ACP कौन होता है, ACP Full Form क्या है, ACP बनने के लिए क्या Qualification, Age Limit, and Physical Test क्या है और ACP कैसे बने. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों का जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा जरुर पढ़े.
हमारी सुरक्षा को लिए हमेशा तत्पर रहने वाली पुलिस भी किसी एक कंपनी की तरह ही एक पदानुक्रम के तहत काम करती है. पुलिस व्यवस्था में भी पद के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों की भर्त्ती, उनका वेतन, उनका काम और यहाँ तक की उनकी पोशाक की पहचान भी अलग-अलग होती है.
पुलिस व्यवस्था में एक पद होता है ACP और बहुत से लोग ये जानना चाहते है की police department में ACP कौन होता है, ACP का full form क्या होता है और ACP कैसे बन सकते हैं और इस post में मैं इन्हीं सब सवालों के जबाब देने वाला हूँ.
ACP Full Form क्या है और Police में ACP कैसे बने?
ACP का full form “Assistant Commissioner of Police” और ACP full form को हिंदी में “सहायक पुलिस आयुक्त” कहते है.
India में ज्यादातर administration jobs में आप 2 तरह से entery ले सकते हो या तो promote हो कर या कोई exam pass करके लेकिन आप कोई भी exam clear करके आप direct ACP नहीं बन सकते हो क्योंकि ACP सिर्फ promoted होकर ही बनते है.
अगर आप ACP बनना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Union Public Service Commission (UPSC) या State Public Service Commission (State PSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पास होना पड़ेगा.
अगर आप UPSC examination पास करके DSP बनते हो तो आपको 1 year की training दी जाती है और अगर आप State PSC examination पास करके DSP बनते हो तो आपको पुलिसकर्मियों academy में 2 years की training दी जाती है.
UPSC वाले candidate का promotion हर 2 साल में होता है और इस तरह 4 साल में UPSC exam पास करके DSP बना candidate ACP बन जाता है और State PSC वाले candidate का promotion थोडा धीरे-धीरे होता है यानी PSC exam पास करके DSP बना candidate 9 साल में ACP बन जाता है.
ACP बनने के लिए Qualification, Age Limit, Exams Process की पूरी जानकारी
Assistant Commissioner of Police (ACP) बनने के लिए candidate का graduate (स्नातक) होना जरुरी है और candidate की graduation में कितनी percentage है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है यानी candidate के पास सिर्फ कोई भी bachelor degree होना जरुरी है.
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की हर states में अपनी PCS होती है और वो PCS state में reservation के base पर candidate की age limit और age relaxation decide करती है जैसे मध्य प्रदेश में 21 से 30 साल age limit होती है और SC/ST categories के students को 5 years की age relaxation भी मिलती है.
UPSC और State PSC का जो exam pattern होता है वो almost same सा ही होता है बस फर्क ये होता है की UPSC में national level के questions आते हिं और State PSC में state level के questions आते है यानी UPSC का exam State PSC exam से थोडा सा difficult होता है.
UPSC और State PSC के process में आपको पहले Prelims देना होता है फिर Mains और फिर last में आपका Interview होता है. इन 3 steps के अलावा physical test भी होता है जिसमे पहले आपकी height measure की जाती है फिर race होती है और फिर last में chest का measurement किया जाता है.
Number of Attempt in UPSC
- Gen – 6
- OBC – 9
- SC/ST – Unlimited
IG बनने के बाद Training, Salary और Promotion
अभी तक आप ये तो जान गये की ACP full form क्या है, ACP बनने के लिए exam कौन conduct करता है और ACP बनने का process क्या है और अब बात करेंगे की ACP बन जाने के बाद salary कितनी होती है और ACP से आगे का promotion कैसे होता है.
ACP की salary हर states में अलग-अलग होती है अगर में आपको लगभग salary बताऊं तो IG की salary Rs 1,31,100.00 (after 7th commission pay scale) तक होती है और इसके अलावा अन्य खर्च अलग से मिलते है. ACP से promoted होकर Joint Commissioner of Police बनते हैं.
ACP की dress पर insignia यानी (अधिकार चिन्ह) के तौर पर उनके shoulder पर three silver star और उसके नीचें IPS लिखा होता है.
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये ACP Full Form क्या है और ACP Police कैसे बने post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.