BSC-Full-Form
Form in Hindi

BSC Full Form in Hindi – BSC क्या है?

BSC Full Form in Hindi क्या होती है, BSC क्या होती है, BSC कितने Type कि होती है, BSC में कौन कौन से Subject होते है, BSC के बाद कौन कौन सी Jobs कर सकते है. अगर आप BSC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

आज आपको में इस Post में BSC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप BSC के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप BSC के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.

दोस्तों इस Post से पहले भी आपको में कई और Post में बता चुका हूँ कि Graduation करने के लिए हमारे देश में कई Course है. आपका Intrest जिस Field में है आप उस Course से Graduation कि Degree प्राप्त कर सकते है.

यदि आपका विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखते है तो आप अपनी Graduation BSC विषय से कर सकते है. यह Intermediate (12th) के बाद विद्यार्थियों द्वारा लिया जाने वाला सबसे Comman विषय होता है. आइये जानते है की BSC Full Form in Hindi क्या होती है और BSC क्या होती है.

BSC-Full-Form
BSC-Full-Form

BSC Full Form in Hindi क्या है और BSC क्या है?

BSC Stands for “Bachelor of Science (बैचलर ऑफ़ साइंस)”. BSC को हिंदी में “विज्ञान स्नातक” कहते है. यह विज्ञान के क्षेत्र में किया जाने वाला Undergraduation Course है इसकी समयावधि 3 से 4 वर्ष तक कि होती है.

ये विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक चुना जाने वाला Course है इस विषय में Physics, Chemistry और Math सबसे अधिक चुने जाने वाले विषय हैं. ये Course उन छात्रों के लिए अच्छा है जो Science और Math में intrest रखते है या इनमे बहुत अच्छे है.

BSC के Type

BSC सामान्यतः दो प्रकार कि होती है- BSC General and BSC Honours. Undergraduated Students इन दोनों में से किसी भी एक Course से Graduation कि Degree प्राप्त कर सकते है. इन दोनों में अंतर कुछ इस प्रकार है-

  • BSC General Course का Duration 3 वर्ष का होता है जबकि BSC Honours को Complete करने के लिए 4 वर्ष का समय लगता है.
  • BSC General में Addmission आसानी से मिल जाता है पर BSC Honours में Student का Addmission एक Enterance Exam के आधार पर होता है.
  • BSC Honours, BSC General के मुकाबले अधिक Hard होता है क्योकि इसमें theoretical को काफी Deeply बताया जाता है.

BSC में Subjects

BSC में निम्न Subject के बारे में पढ़ाया जाता है. नीचे दिए गये विषयों में से Student को तीन विषय चुनने होते है.

  • Biology
  • Biochemistry
  • Botany
  • Chemistry
  • Computer Science
  • Electronics
  • Environmental Science
  • Mathematics
  • Physics
  • Zoology

BSC में Job Types

  • Teacher & Lecturer
  • Research Scientist
  • Drug Safety Associate
  • Forensic Science Specialist
  • Pharmacovigilance Expert
  • Quality Analyst

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये BSC Full Form in Hindi – BSC क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *