HDFC Full Form in Hindi क्या होती है, HDFC Bank क्या होता है, HDFC Bank की Services क्या है, HDFC Bank का Headquater कहाँ स्थित है. अगर आप HDFC से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में HDFC के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप HDFC के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप HDFC के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, जैसा की आप जानते होंगे की Bank का होना कितना जरूरी है अगर हमें Saving करनी हो या हमें Loan लेना हो ये सब हम किसी Bank के बिना नही कर सकते है इसके लिए Banks का होना जरूरी है आइये जानते है HDFC Full Form in Hindi क्या है और HDFC Bank क्या है.
HDFC Full Form in Hindi क्या है और HDFC Bank क्या है?
HDFC Stands for “Housing Development Financial Corporation (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंसियल कारपोरेशन)”. HDFC को हिंदी में “आवास विकास वित्तीय निगम” कहते है. यह भारत के साथ- साथ विश्व के कई देशो में Banking से जुडी हुई अन्य सुविधा Provide करता है.
यह Company सन 1994 में अपने Registered कार्यालय के साथ शामिल हुई थी. वर्तमान में Mr. Keki Mistry इसके Vice Chairman है और Mr. Aditya Puri इसकी CEO भी है. इसका Headquarter मुंबई, महाराष्ट्र में मौजूद है.
यह एक Private संस्थान है.सन 2000 में HDFC Bank ने Times Bank को विलय कर लिया और सन 2008 में Centurion Bank Of Punjab को भी अपने में विलय कर लिया. भारत में इसकी 3336 शाखाएं और 11,473 ATM मौजूद है.
इस Comapny में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या 84,325 है. इसका Total Revenue 81,602 करोड़ है. इसकी Total Operating Income 25,732 करोड़ है तथा इसकी Net Income 14,550 करोड़ है.
Note– यह Data HDFC Bank के 2017 के Record पर Based है.
HDFC Bank की Service
HDFC Bank भारत के साथ- साथ दुनिया के अलग- अलग देशो में Bank से जुडी हुई बहुत सी Services Provide करता है. HDFC Bank द्वारा Provide कराई जाने वाली Service के नाम कुछ इस प्रकार है-
- Credit Cards
- Consumer Banking
- Corporate Banking
- Finance And Insurance
- Investment Banking
- Mortgage Loans
- Private Banking
- Wealth Management
- Personal Loans
HDFC Bank का विश्व Record
HDFC Bank ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 Blood Donation Camp लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा Blood Donate किया गया जो कि Guinness Book of World Records में शामिल किया गया।