MBA Full Form in Hindi क्या होती है, MBA क्या होता है, MBA के लिए Eligibility क्या होती है, MBA के लिए Top Enterance Exam कौन से है, MBA के बाद Job Fields क्या रहती है. अगर आप MBA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में MBA के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप MBA के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप MBA के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों आपको ऐसी ही एक Post में मैंने आपको BBA के बारे में बताया था. BBA एक Course होता है जिससे आप Graduation की Degree हासिल कर Business Managment के तरीके व Rule सीखते है.
अगर आप Business Managment में और भी Master Level पर सीखना चाहते है तो आप MBA के लिए Apply कर सकते है. आइये जानते है MBA Full Form in Hindi क्या होती है और MBA क्या होता है.

MBA Full Form in Hindi क्या है और MBA क्या है?
MBA Stands for “Master of Business Administration (मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन)”. MBA को हिंदी में “व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर” कहते है. यह Business Managment में Master Degree है.
इसका Course Duration 2 साल का होता है. इन 2 सालों में Student को Business Managment के सभी विषयों में Master बना दिया जाता है. इन 2 सालों के बाद आप Business Managment में Trained व Professional हो जाते है.
Also Read
- NDA Full Form क्या होता है?
- RX का फुल फॉर्म क्या है?
- This Diwali, Hero’s Glamour bike is here to take Bajaj out of bankruptcy, with killer features
- Diwali, bring home the Hero Splendor Plus bike with 75KM mileage for less than 1 lakh
- Honda’s Shine 125 BS6 bike is making boys crazy with its diamond alloy wheels, see the price along with amazing features
इसके पहले साल में आपको MBA के सभी विषयों में निपुण किया जाता है उनके बारे में बताया जाता है और इसके दुसरे साल में Student को सभी विषयों में से किसी एक को चुनना होता है. जिस के विषय में उसे Master बनाया जाता है.
इसे Graduation Complete होने पर ही किया जाता है. इस Course की शरुआत 20 वीं शताब्दी में US में देश के औद्योगिकीकरण के वक्त की थी. यह Course Business के बहुत सरे Area Cover करता है जैसे –
Accounting, Applied Statistics, Business Communication, Business Ethics, Business Law, Finance, Managerial Economics, Management, Entrepreneurship, Marketing and Operations
MBA के लिए Eligibility
- इसके लिए आपका Graduation Complete होना बहुत जरूरी है.
- आपके Graduation में कम से कम 50% Marks होने चाहिए और SC/ST वालो के लिए 45% Marks होने चाहिए.
- आपको MBA में Admission लेने के लिए कुछ Enterance Exam से गुजरना पड़ता है.
MBA के लिए Top Enterance Exam
- CAT (Common Admission Test)
- XAT (Xavier Aptitude Test)
- CET (Common Entrance Test)
- CMAT (Common Management Admission Test)
- MBS (Mumbai Business School Entrance Exam)
- APIME (Asia Specific Institute of Management Exam)
- IGNOU OPENMAT (Open Management Admission Test)
- IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
MBA के बाद Job Fields
वैसे तो MBA के बाद कई Job Fields होती है जहाँ हम काम कर सकते है लेकिन कुछ मुख्य Job Fields के नाम ये है-
- Management
- Marketing
- Human Resources
- Finance
- Accounting
- Sales
Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये MBA Full Form in Hindi – MBA क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.