Form in Hindi

IMPS Full Form in Hindi – IMPS क्या है?

IMPS full form in Hindi, IMPS full form in Banking, IMPS क्या है, IMPS के charges क्या है, IMPS की timings क्या है, IMPS से money transfer limit क्या है, IMPS का पूरा नाम क्या है. अगर आप भी इन्हीं सब सवालों का जबाब ढूंढ रहे हो तो इस post को पूरा पढ़ें क्योंकि इस post में आपको मैं IMPS full form के साथ उसकी पूरी जानकारी share करूँगा.

आज पूरी दुनिया में cash transaction होना धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और अब लोगो ने digital transaction करना शुरू कर दी है. हमारे देश में भी बीते कुछ सालों में digital payment को लेकर बहुत बदलाव आया है. अब लोगो ने digital payment के सभी methods को समझना शुरू कर दिया है.

आज कोई भी bank में जाकर line में लगकर अपना time waste नहीं करना चाहता है इसलिए अब ज्यादातर लोग digital payment की तरफ बढ़ रहे हैं और अपने computer या mobile पर Internet banking के जरिये बहुत ही आसानी से payment receive या send कर रहें है.

अगर आप अपने bank account से direct किसी दुसरे के bank account में पैसा transfer करना चाहते हो तो इसके लिए online net banking अच्छा payment option माना जाता है और आज मैं इस post में ऐसे ही payment system IMPS के बारे में आपको बताऊंगा.

IMPS Full Form क्या है और IMPS कैसे काम करता है?

IMPS full form “Immediate Payment Service” और जैसा की आप IMPS full form से ही समझ गये होंगे की ये एक ऐसा online payment system है जिसके जरिये आप एक bank account से दुसरे bank account में immediately funds transfer कर सकते हो.

Immediate Payment Service (IMPS) को Indian government और National Payment Corporation of India (NPCI) ने 2010 में launched किया था. IMPS आपके bank account से connect होने के लिए आपके mobile number या aadhaar number तो use करता है.

IMPS एक 24 x 7 money transfer facility है यानी आप कभी भी किसी भी time यहाँ तक की sunday और public holidays पर भी IMPS से money transfer कर सकते हो. IMPS में आप Minimum Rs.1 और Maximum Rs. 2 लाख तक money किसी भी bank account में transfer कर सकते हो.

IMPS के जरिये funds transfer करने के लिए receiver (beneficiary) का account number और IFSC compulsory नहीं है आप beneficiary की MMID, Aadhaar number या सिर्फ mobile number के जरिये भी funds transfer सकते हो.

IMPS Charges क्या हैं?

  • 10,000/- रुपये तक की धन राशि पर 2 रुपये 50 पैसे + सर्विस टैक्स
  • 10,000/- रुपये से लेकर 1,00,000/- रुपये तक की धन राशि पर 5 रुपये + सर्विस टैक्स
  • 1,00,000/- रुपये से लेकर 2,00,000/- रूपए तक की धन राशि पर 15 रुपये + सर्विस टैक्स

Hello दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको ये IMPS Full Form in Hindi – IMPS Charges और Timings क्या है post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *