OTT Full Form in Hindi क्या होती है, OTT क्या होता है, OTT किसे कहते है, OTT के Advantages क्या क्या है, OTT का उपयोग क्यों होता है. OTT का पूरा नाम क्या है. अगर आप OTT से जुड़े हुए इन्ही सब सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में OTT के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. में आशा करता हु कि आप OTT Full Form के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है बो आपको इस post में जरुर मिल जाये अगर आप OTT के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों आज के टाइम में जो लोग online videos आदि देखने के बहुत शौकीन है. उन्होंने OTT के बारे में जरूर सुना होगा. आमतौर पर हमे अपने पसंदीदा प्रोग्राम या फिल्में देखने के लिए केबल टीवी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होती है , लेकिन आजकल OTT Content देखने के लिए यूजर को केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी और एक हार्डवेयर डिवाइस की जरूरत होती है.
आज के समय में सभी लोग ओत्त का उपयोग कर रहे है परन्तु शायद ही उन्हें OTT Full Form के बारे में जानते हों. OTT क्या होता है ये भी नही जानते है. तो चलिए आइये जानते है की OTT Full Form in हिंदी क्या होती है और OTT क्या है.
Internet ने हमारी simple जिन्दगी में बहुत बदलाव किए है. Internet और ऐसी बहुत सारी Technology ने हमारे बहुत कामो को करने का पूरा तरीका बदल कर रख दिया है इसी के साथ आजकल बहुत से OTT Platform भी काफी Famous हो रहे है. आइये जानते है की यह OTT क्या होता है या OTT का मतलब क्या होता है. ओटीटी का पूरा नाम क्या होता है.
OTT Full Form In Hindi क्या होती है और OTT क्या है?
दोस्तों OTT Full Form “Over The Top (ओवर दी टॉप)” होता है. अगर हम OTT का हिंदी मैं मीनिंग देखे तो सबसे ऊपर होता है. OTT एक ऐसा Platform है जिसके जरिये हम Video या अन्य Media Content दिखाते है.
ओटीटी शब्द का प्रयोग समान्य रूप से (विडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म ) के लिए किया जाता है और इसी के साथ साथ इसका दूसरा उपयोग Audio Streaming, VolP CALL, Communication channel messaging, और आदि भी इसमें गिने जाते है.
OTT कंटेंट लोगो को Internet के जरिये दिया जाता है. विडियो Streaming सर्विस तेजी से पूरी दुनिया में बड रही है. America में OTT Platform बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और पिछले कुछ Time में OTT सर्विस भारत में भी लोकप्रिय की और बड रही है विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले Time में मनोरंजन के लिए OTT Content सबसे ज्यादा देखे जायेगे.
Types of OTT Services और ओटीटी का पूरा नाम क्या है
दोस्तों हमें OTT कई तरह की सुविधाए प्रदान करता है उनमें से कुछ सुविधा निम्नलिखित हैं:-
- आपके मांग और सर्च के अनुसार आपको वीडियो दिखाना (Transactional Video on demand)
- आपकी डिमांड के अनुसार विज्ञापन वीडियो दिखाना Advertising Video on Demand ( AVOD )
- इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए Paid Subscription लेना होता है । Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म ग्राहकों को Subscription के आधार पर अपनी सुविधा देते है और इसमें ओरिजनल कंटेंट देखे जा सकते है ।
Indian OTT Platform और OTT Full Form क्या होती है?
जैसा की मैने आपको बताया है की OTT एक वीडियो Platform है. जो कि विभिन्न प्रकार के Serials, Web Series, Sports, Movies, Live Tv, Documentary, Tv Show, Kids Show आदि देखने की सुविधा देते है । ज्यादातर प्लेटफॉर्म Paid Subscription या Membership Based सर्विस पर उपलब्ध होते है ।
भारत में बहुत सरे OTT Platform चल रहे है जिनकी सूची निम्नलिखित है.
- Netflix
- Amazon Prime Video
- Hotstar
- Voot
- Zee5
- Viu
- SonyLive
- ALTBalaji
Advantages of OTT
- OTT प्लेटफार्म पर ऐसे Orignal Content, Web series, Documentary आदि देख सकते है, जो किसी अन्य Platform पर नही मिलेगा और पिछले कुछ सालो में OTT Provider जैसे अमेज़न प्राइम और Netflix अपने खुद के Original Content या Series बना रहे है, जो एक्सक्लूसिव उनकी सर्विस पर उपलब्ध होते है.
- ओटीटी (Over The Top) टेक्नोलॉजी ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक होती है. लोग अपने अनुसार कई प्रकार के OTT Apps का प्रयोग कर सकते है. OTT के दुआरा अपने पसंद का कोई भी Content, और किसी भी जगह देख सकते है.
- पहले के समय में Entertainment के लिए TV की जरुरत होती थी. TV Channel पर प्रोग्राम के लिए टेलीविजन जरुरी था. लेकिन आज के time में OTT के जरिये Content को कई प्रकार के Device जैसे Smart TV, Smart Phone, Tablet, आदि पर देख सकते है.
- Mobile phone Device या Smart Phone, Tablet के लिए OTT Apps उपलब्ध होते है, जिसे हम App Store से Download किया जा सकता है. बहुत से Smart TV बाजार में आ चुके है और इनमे OTT Apps का Support भी दिया जा रहा है.
- Computer या Laptop के लिए भी OTT Service उपलब्ध है. इसके अलावा डिजिटल Media Players और Streaming Device जैसे Chromecast, Amazon Fire Sticks, Apple TV के जरिये भी OTT कंटेंट देख सकते है.
OTT Full Form क्या होती है
जैसा की में आपको पहले भी बता चूका हु की ऐसे बहुत से शब्द होते है जिनकी एक से अधिक फुल फॉर्म होती है. OTT उनमें से ही एक शब्द है जिसकी एक से अधिक फुल फॉर्म है. ज़्यदातर अलग अलग फील्ड के लोग शब्दों की अपने हिसाब से उसकी फुल फॉर्म बना लेते है.
कुछ और जरूरी जो आपके लिए जानना जरूरी है
- One Time Tape (OTT) एक समय टेप:- यह OTP का ही एक Version है जोकि OTP के सामान तरह काम करता है.
- Overseas Trained Teacher(OTT) प्रवासी प्रशिक्षित शिक्षक:-
Hello दोस्तों, में आशा करता हु की आपको OTT Full Form In Hindi – OTT क्या है Post पसंद आई होती अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाब है तो Comment करे. और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे.