PTI Full Form in Hindi क्या होती है, PTI क्या होती है, PTI किसे कहते है, PTI के Advantages क्या होते है, PTI का उपयोग क्यों किया जाता है. PTI का पूरा नाम क्या है.अगर आप PTI से जुड़े हुए इन्ही सब सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में PTI के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. में आशा करता हु कि आप PTI Full Form के बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है बो आपको इस post में जरुर मिल जाये अगर आप PTI के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, आज के समय में जिसे देखो वो फिट रहने के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. और वह फिट रहने के लिए बहुत अधिक व्यायाम करते है. अगर आप भी व्यायाम करने का शौक रखते है तो आपने कभी न कभी किसी न किसी से Exercise करने के लिए कुछ Instruction लिए होंगे.
अगर हम डॉक्टर्स के पास जाते है तो वो भी हमें स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करने की सलाह देते है. और अगर हमें व्यायाम करना नहीं आता है तो PTI लेने की Advise देते है. अक्सर सभी ने पीटीआई के बारे में सुना ही होगा परन्तु उनमें से कुछ लोग ही होंगे जिन्हे PTI Full Form के बारे में पता होगा.
PTI शब्द हमारे व्यायाम से सम्भंधित है, व्यायाम करने वाले लोग भी नहीं जानते PTI क्या होता है ये भी नही जानते है. तो चलिए आइये जानते है की PTI Full Form in हिंदी क्या होती है और PTI क्या है.
PTI Full Form In Hindi क्या होती है और PTI क्या है?
तो सबसे पहले पढ़ते है PTI Full Form के बारे में पीटीआई तो की फुल फॉर्म “Physical Training Instructor (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर)” होती है. पीटीआई का हिंदी में मतलब “शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक” होता है.
PTI का उपयोग मुख्य रूप से ब्रिटिश सशस्त्र बल और ब्रिटिश पुलिस के साथ-साथ कुछ अन्य राष्ट्रमंडल देशों में किया जाता है, शारीरिक फिटनेस में प्रशिक्षक के लिए। शारीरिक प्रशिक्षण गतिविधियों को करने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों (या पीटीआई शिक्षकों) को स्कूलों, फिटनेस क्लबों, अस्पतालों और क्लबों में रखा जाता है। वे स्वस्थ और शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति हैं जो फिटनेस में कुछ Under Graduation या Post Graduation डिग्री रखते हैं.
यह डिग्री उन्हें अपने ग्राहकों को परामर्श देने के लिए योग्य बनाता है। पीटीआई शिक्षक न केवल शारीरिक व्यायाम की सलाह देते हैं, बल्कि उपयुक्त आहार का भी सुझाव देते हैं, जिसकी व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में आवश्यकता होती है।
Advantages Of PTI – पीटीआई के क्या फ़ायदे होती है
जिस तरह से व्यायाम करने के बहुत फायदे होते है ठीख उसी तरह पीटीआई के भी बहुत फायदे होते है. व्यक्ति को जीवित रहने के लिए भोजन की जरूरत होती है ठीख उसी तरह व्यायाम करने के लिए PTI की बहुत जरूरत होती है.
- पीटीआई हमें अलग अलग तरह का व्यायाम करना सिखाते है.
- PTI हमें स्वस्थ रहने के लिए पूरी दिनचर्या बना कर देते.
- हमें भोजन में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए इस तरह की पूरी diet plan बनाकर देते है.
- व्यक्ति के भर, रोग और स्वस्थ के अनुसार कितनी व्ययाम करनी होती है यह बताते है.
- कभी कभी व्यायाम करते समय हम अपनी शरीर को क्षति पंहुचा लेते है तो पति के सही मार्गदर्शन से हम इस क्षति से बच सकते है.
Other PTI Full Form In Hindi और पीटीआई का पूरा नाम क्या होता है
दोस्तों पीटीआई फुल फॉर्म एक और भी होती है जिसे व्यायाम करने वाले लोग उपयोग नहीं करते है. उनके लिए PTI के फुल फॉर्म Physical Training Instructor ही होती है परन्तु ऐसा नहीं है. “Press Trust of India (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया)” भी की फुल फॉर्म होती है.
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया एक भारतीय समाचार एजेन्सी है जिसका काम लोगो तक सही सूचना पहुँचाना है.