PAN Full Form in Hindi क्या होती है, PAN Cardक्या होता है, PAN Card का क्या Use होता है, PAN Status कैसे पता करते है. अगर आप PANसे जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.
आज आपको में इस Post में PANके बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. मैं आशा करता हूँ कि आप PANके बारे में जो कुछ भी जानना चाहते है वो आपको इस Post में अवश्य मिल जाये. अगर आप PANके बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस Post को पूरा Read जरुर करे.
दोस्तों, आपने कभी न कभी PAN शब्द सुना ही होगा या आप Income Tax भी भरते हो तो आपके पास PAN Card तो होगा ही. कुछ साल पहले PAN इतना इस्तेमाल नही किया जाता है. अगर आपको 8 November 2016 की बात याद हो तो
उस दिन भारत में नोटबंदी हुई थी उसी नोटबंदी के बाद PAN Card काफी प्रचिलित हुआ और अब तो PAN Card एक बहुत ही जरूरी चीज़ हो गयी है. आइये इसके बारे में और भी Details से जानते है की PAN Full Form in Hindi क्या होती है और PAN Card क्या होता है.
PAN Full Form in Hindi क्या है और PAN Card क्या है?
PAN Stands for “Permanent Account Number (परमानेंट अकाउंट नंबर)”. PAN को हिंदी में “स्थाई खाता संख्या” कहते है. यह 10 अक्षर का Alphanumeric Code होता है जो की Income Tax Department द्वारा एक Laminated Card के रूप प्रदान किया जाता है.
यहDirect Tax (CBDT) के केन्द्रीय बोर्ड कि देखरेख में Indian Income Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है. यह पहचान कि एक महत्वपूर्ण प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है. PAN Card हर व्यक्ति के लिए Unique होता है और यह पुरे भारत में धारक के जीवनकाल तक वैध रहता है.
Also Read
- NDA Full Form क्या होता है?
- RX का फुल फॉर्म क्या है?
- This Diwali, Hero’s Glamour bike is here to take Bajaj out of bankruptcy, with killer features
- Diwali, bring home the Hero Splendor Plus bike with 75KM mileage for less than 1 lakh
- Honda’s Shine 125 BS6 bike is making boys crazy with its diamond alloy wheels, see the price along with amazing features
PAN Card के नंबर का मतलब
जैसेकी मैंने आपको अभी बतायाकी यह एकAlphanumeric Code होताहै जिसमे 10 Letters होते है. यह सभी PAN Card धारकों के पास Unique होते है. इसके शुरुआत में पांचAlphabate, उसके बाद चारDigits और अंत में एक और Alphabate होता है.
e.g. –ABCPK1234A
- इसNumber के शुरुआत के तीन alphabate (ABC) AAA से लेकर ZZZ तककिSeries में होते है.
- Fourth Alphabate Card Holder के बारे में बताता है. जो कुछ इस प्रकार हो सकते है.
- A — Association of Persons (AOP)
- B — Body of Individuals (BOI)
- C — Company
- F — Firm
- G — Government
- H — HUF (Hindu Undivided Family)
- L — Local Authority
- J — Artificial Juridical Person
- P — Individual
- T — Trust (AOP)
- K — Krish (Trust Krish)
- यदिFourth Character “P” तो उस Case मेंFifth Character उसPerson केSurname काFirst Letter होगायदिFourth Character “P” नही है तो Fifth Character मेंकिसीEntity, Trust, Society, Organization, HUF, etc. के नाम का First Letter होगा
- अगले चार Number (1234) 0001 से9999 तक के बीच में हो सकते है.
- Last Letter एक Alphabetical Letter है जो पहले नौ अक्षरों और संख्याओं पर एक फार्मूला लागू करने से प्राप्त होता है.
PAN Card का Use
- Income Tax Return भरने के लिए.
- किसी भी Bank में Account Open करवाने के लिए.
- अगर आप 5 Lakh रूपये से आधिक का कोई भी वहन खरीदना या बेचना कहते है.
- अगर आप Credit Or Debit Card के लिए Apply करना कहते है.
- अगर आप 5 Lakh रूपये से आधिक कि Jewellery खरीदना कहते है.
इसके के अलावा और भी कई स्थानों पर PAN Card कि आवश्यकता होती है.
PAN Status कैसे पता करते है?
PAN Card से सम्बन्धित सभी प्रकार की सुचना प्राप्त करने के लिए भारत सरकार में दो Authorized केंद्र बनाए है-
- UTI Technology Service Ltd. (UTITSL)
- National Securities Depository Limited (NSDL)
यदि आपने UTI केंद्र या उसके किसी Franchise Office में PAN Card के लिए Apply किया है तो आपको UTI PAN Status की Website पर जाना होगा और वहाँ आपको UTI केंद्र से प्राप्त Application Coupon number लिख कर निचे दिए गये Captcha Code को लिखना है और Submit पर Click कर देना होता है.
यदि आपने NSDL केंद्र या उसके किसी Franchise Office में PAN Card के लिए Apply किया है तो आपको NSDL PAN Status की Website पर जाना होगा और वहाँ आपको NSDL केंद्र से प्राप्त Acknowledgement Number लिख कर निचे दिए गये Captcha Code को लिखना है और Submit पर Click कर देना होता है.
Hello दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको ये PAN Full Form in Hindi – PAN Status कैसे पता करें post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.